Wednesday, April 29, 2009

भीषण गर्मी से जीवन अस्त व्यस्त

राजसमन्द। शहर में बुधवार का दिन सबसे गर्म रहा ऐसी भीषण गर्मी अमुमन मई-जून महीने में भी देखने को नहीं मिलती है। गर्मी के कारण बाजार सुने रहे तथा आम जीवन अस्त व्यस्त रहा। गमी का असर कार्यालयाें में भी देखा गया। गमी की वजह से सरकारी कार्यालयाें पर आम दिनाें में जो भीड रहती है वह बुधवार को नहीं के बराबर थी। वहीं शहर के मुखर्जी चौराहा, चौपाटी, जलचक्की जैसे व्यस्ततम स्थानाें पर भी जो लोग सुबह से ही दिखाई देते है वो आज नहीं देखे गए तथा आम लोगों की भी आवाजाही कम ही रही। वहीं दिन में गर्म हवाओं के चलने से लू का प्रकोप रहा। इधर राजसमन्द झील में भी प्रचण्ड गमी के कारण जलस्तर में लगातार कमी आ रही है। इसका असर सीधा पेयजल पर पड रहा है।
गर्मी से बचने के लिए मोटरसाईकल चालक भी अपने मुंह पर कपडा बांध कर वाहन चला रहे थे। शहर के पर्यटन स्थल नौचोकी व सिंचाई विभाग पाल पर भी इस गर्मी के कारण सुबह-शाम लोगाें का तांता लगा रहता है आम दिनाें जहां ये स्थान जनशून्य रहते थे इन दिनाें लोगाें की काफी आवाजाही बढ गई है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए इन स्थानाें पर रात तक जमे रहते हैं।
प्रचण्ड गर्मी से ठण्डे पेय पदार्थों की भी काफी मांग बढ गई है, गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अक्सर ठण्डा, शरबत, यूस, शिकंजी की स्टालाें पर देखे जा सकते हैं। इस गर्मी से भले ही आमजन त्रस्त है लेकिन शीतल पेय पदार्थों की दुकानाें तथा स्टॉल मालिको की चांदी हो गई है। गर्मी के अप्रेल माह में ही ऐसे तेवर देखते हुए लोगाें को आने वाले महीनाें की चिन्ता सताने लगी है।

No comments: