Tuesday, April 21, 2009

महंगाई की आड में कांग्रेस सरकार गरीबों का गला दबा रही है : राठौड़

राजसमन्द। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सिंचाई राय मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड ने कहा कि महंगाई की आड में कांग्रेस गरीबाें का गला दबा रही है। बढती महंगाई ने सामान्य आदमी का जीना दूभर कर दिया है। उन्होने कहा कि सरकार नौकरी पेशा व्यक्ति तो फिर भी जैसे तैसे पेट भर रहा है लेकिन मजदूरी करके पेट भरने वाले लाोें को एक समय का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। राठौड सोमवार रात्रि को कुंभलगढ क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव बिता हुआ कल था जिसे स्वीकार करते हुए फिर से जनता के मध्य आएं है। जनता को कांग्रेस के खूनी पंजे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि तीन माह के अन्दर ही महंगाई के भस्मासुर ने आतंक का रूप ले लिया है। लेकिन गहलोत सरकर कुम्भकरणी नींद में सोई पडी है उसे जनता की समस्याआें से कोई लेना-देना नहीं है। राठौड ने गहलोत सरकार पर प्रदेश में वसुन्धरा सरकार द्वारा चलाए गए विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत भाजपा को कोसना बन्द करें भाजपा की आलोचना करने में ही सरकार ने तीन माह गुजार दिए। अच्छा होता अगर विकास के नए कार्य शुरू होते तो जनता को रोजगार के अवसर प्रदान होते। मीडिया जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि कुंभलगढ क्षेत्र के दौरे में मंडल महामंत्री बब्बरसिंह चदाणा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह मेहता, आमेट महामंत्री अरूण मिश्रा, युवा मोर्चा के विकास दवे, भैरूसिंह दसाणा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ थे।

No comments: