राजसमन्द। अवैध रूप से बंदूक रखने के आरोप में दिवेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार भाटियो की भागल मादा की बस्सी निवासी बालू उर्फ मोती सिंह पुत्र जवान सिंह को अवैध रूप से बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि गत सितम्बर माह में मादा की बस्सी गांव में बालू सिंह की उक्त बंदूक के फायर से एक बालक की मृत्यु हो गई थी।
गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने चैक अनादरण के मामले में नौगामा निवासी जीवराम पुत्र उदयराम कुमावत को गिरफ्तार किया है।
अनाज चोरी : केलवाड़ा थाने में खेराण निवासी राजू पुत्र दोला चदाणा ने रिपोर्ट दी कि गत 27 अप्रैल को चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ कर अंदर से अनाज चुरा लिया।
पुलिस के अनुसार भाटियो की भागल मादा की बस्सी निवासी बालू उर्फ मोती सिंह पुत्र जवान सिंह को अवैध रूप से बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि गत सितम्बर माह में मादा की बस्सी गांव में बालू सिंह की उक्त बंदूक के फायर से एक बालक की मृत्यु हो गई थी।
गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने चैक अनादरण के मामले में नौगामा निवासी जीवराम पुत्र उदयराम कुमावत को गिरफ्तार किया है।
अनाज चोरी : केलवाड़ा थाने में खेराण निवासी राजू पुत्र दोला चदाणा ने रिपोर्ट दी कि गत 27 अप्रैल को चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ कर अंदर से अनाज चुरा लिया।
No comments:
Post a Comment