राजसमन्द। गंगापुर से गुंजोल तक रोडवेज बस यात्रा के दौरान एक महिला के सूटकेश से लाखों रुपए के स्वर्णाभूषण चोरी हो गए। सूचना मिलने पर राजनगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाते हुए क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना के अनुसार भुणास निवासी रेखा कुंवर पत्नी प्रहलाद सिंह व उसकी बहन सविता कुंवर रविवार दिन में साढे 12 बजे गंगापुर से भीलवाड़ा-उदयपुर रोडवेज बस में सवार हुई। इस दौरान स्वर्णाभूषण से भरी सूटकेस सीट के पास रखी हुई थी। नाथद्वारा के गुंजोल क्षेत्र में उतरने के बाद जब रेखा ने सूटकेश की तलाशी ली तो उसमें पांच तोला सोने का बाजूबंद, तीन तोला सोने का हार सहित 15 तोला सोना के आभूषण ओर चांदी के आभूषण नहीं मिले। रेखा ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी है। रेखा ने अपनी रिपोर्ट में गंगापुर से कांकरोली तक यात्रा के दौरान बस में सवार एक सफेद रंग के कपड़े पहने व्यक्ति व उसके सहयोगी पर शंका जाहिर की है जो मुखर्जी चौराहा कांकरोली उतरे थे। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना के अनुसार भुणास निवासी रेखा कुंवर पत्नी प्रहलाद सिंह व उसकी बहन सविता कुंवर रविवार दिन में साढे 12 बजे गंगापुर से भीलवाड़ा-उदयपुर रोडवेज बस में सवार हुई। इस दौरान स्वर्णाभूषण से भरी सूटकेस सीट के पास रखी हुई थी। नाथद्वारा के गुंजोल क्षेत्र में उतरने के बाद जब रेखा ने सूटकेश की तलाशी ली तो उसमें पांच तोला सोने का बाजूबंद, तीन तोला सोने का हार सहित 15 तोला सोना के आभूषण ओर चांदी के आभूषण नहीं मिले। रेखा ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी है। रेखा ने अपनी रिपोर्ट में गंगापुर से कांकरोली तक यात्रा के दौरान बस में सवार एक सफेद रंग के कपड़े पहने व्यक्ति व उसके सहयोगी पर शंका जाहिर की है जो मुखर्जी चौराहा कांकरोली उतरे थे। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment