Tuesday, April 21, 2009

पांच ट्रकों से 84 गौवंश जब्त, दस गिरफ्तार

पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे
राजसमन्द। जिले की केलवा थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह पांच ट्रकों में अवैध रूप से ले जा रहे 84 गौवंश को जब्त कर दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गौवंश पंजाब से गुजरात ले जाया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक, केलवा थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में एएसआई रतन सिंह, भंवर सिंह मारवाड़, सुरेशचंद्र ने नाकाबंदी शुरू की। इसी दौरान अजमेर की ओर से आ रहे ट्रकों को रोक कर तलाशी ली तो पांच ट्रकों में 84 गौवंश मिले। ट्रकों में इन गौवंश को ठूंस-ठूंस कर भरे हुए तथा तेज गर्मी की वजह से अधिकांश बेसुध थे। पुलिस ने गौवंश को जब्त कर परिवहन कर रहे चांद टेकरी मोड़ासा गुजरात निवासी जाहिर गफूर पुत्र गफूर मुल्तानी, अफजल पुत्र हाशम मुल्तानी, जहिर पुत्र पीरू मुसलमान, मुस्तफा पुत्र रमजानी, सिकंदर पुत्र मानसा मुसलमान, ईबण कपूरथला पंजाब निवासी जसविंदर सिंह पुत्र कृपाल सिंह, खुमाणु पंजाब निवासी मंदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, अनिल पुत्र चरणजीत सिंह, भलेर कोटला पंजाब निवासी मंदीप कुमार पुत्र देवाराम और चकपादेडा पंजाब निवासी हरेन्द्र सिंह पुत्र निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने उक्त गौवंश पंजाब के भलेर कोटड़ा मण्डी से क्रय कर गुजरात ले जाने की बात कबूल की है।
पुलिस ने गौवंश को ट्रकों से उतार कर केलवा निवासी तनसुख बोहरा के बाडे में अमानत के तौर पर रख। गौवंश का पशु चिकित्सक ने स्वास्थ्य मुआयना भी किया। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार दिन में अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। दसों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: