राजसमंद। शहर के सौ फीट रोड़ स्थित भिक्षु निलयम में तेरापंथ युवक परिषद एवं किशोर मण्डल की ओर से मकर संक्रांति पर बाल मेला प्रज्ञा 2009 का आयोजन हुआ। मेले में चाट-पकौड़ी, ज्यूस, दूध-जलेबी, सब्जी-पूड़ी, मेवाड़ी राब सहित 40 से अधिक स्टॉले लगाई गई जिन पर छोटे बालक-बालिका एवं युवक-युवतियों के साथ अधेड़ वय के लोगों ने भी काफी लुत्फ लिया।मेले में जलेबी रेस, लम्बी दौड़, कुर्सी रेस, मटका, उल्टी दौड, बिंदी सजावट, बेट बॉल के अलावा प्रश्नोत्तरी, का आयोजन किया गया। संयोजक सुरेश कोठारी, भूपेश धोका ने इस प्रतियोगिता को रोचक बनाते हुए संभागियों से प्रश्न पूछे। सांस्कृतिक संध्या महावीर धोका और भूपेश धोका के संयोजन में आयोजित की गई जिसमें शिशु, बालक-बालिका एवं युवक-युवतियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के भिक्षु बोधि स्थल के अध्यक्ष सुरेशचंद्र कावड़िया ने पारितोषिक प्रदान किए।कावड़िया ने प्रज्ञा 2009 की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज व क्षेत्र केलिए प्रेरणादायी है। वहीं मेला संयोजक उत्तम कावड़िया, युवक परिषद अध्यक्ष विजेन्द्र मादरेचा, मंत्री पंकज मादरेचा, किशोर मण्डल अध्यक्ष लोकेश जैन, मंत्री कल्पित धोका ने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment