Tuesday, January 6, 2009

राजसमन्द में सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत पहले दिन 45 हजार का जुर्माना वसूल

राजसमन्द। जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन जहां यातायात पुलिस व पुलिस वाहन चालकों से समझाइश कर पेम्पलेट्स वितरण किए वही जिला परिवहन विभाग के निरीक्षकें क्षमता से अधिक सवारियां एवं सामान का लदान कर रहे आठ ऑटो रिक्शा व छह ट्रक चालकों के चालान बना कर 45 हजार का जुर्माना वसूल किया।जिला परिवहन अधिकारी कन्हैयालाल चौहान ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए सौ बैनर तैयार करवाए गए है साथ ही पेम्पलेट्स का वितरण किया जा रहा है। तैयार बैनर जिले के प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे। चौहान ने बताया कि परिवहन निरीक्षक ने देवगढ़ क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहे छह ऑटो रिक्शा के चालक और क्षमता से अधिक माल का लदान कर रहे छह ट्रक चालक के खिलाफ चालान बना कर चालकों से 45 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया।यातायात प्रभारी राजसमन्द जगदीश पंचोली ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन कांकरोली बस स्टेण्ड, चौपाटी, जेके मोड, सनवाड़ पुलिस सहायता केन्द्र, फव्वारा चौक पर यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और पेम्पलेट्स का वितरण किया गया। पंचौली ने बताया कि मंगलवार को जिला मुख्यालय के विद्यालयों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।

No comments: