Tuesday, January 13, 2009

तेजा का गुडा में लगी विद्यार्थियों की रेलमपेल

राजसमन्द। वन विभाग राजसमन्द की ओर से पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए गए इको स्थल तेजा गुड़ा में इन दिनों विद्यार्थियों की काफी चहल-पहल है। वन विभाग राजसमन्द राजस्थान वानिकी योजना के तहत विद्यालयी बालकों को वन भ्रमण करवा रहा है। यह कार्यक्रम 20 जनवरी तक चलेगा।मंगलवार को मोही, धनेरियागढ़, गांधी सेवा सदन, साथिया, केलवा विद्यालय के बालकों ने वन भ्रमण किया। यहां पर विद्यार्थियों को वन से सम्बन्धित जानकारी उप वन संरक्षक राहुल भटनागर, किशोरी लाल सहित वनकर्मियों ने दी।

No comments: