राजसमंद। तेरापंथ महिला मण्डल एवं कन्या मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कन्या भ्रुण हत्या के विरोध में बेटी बचाओ रैली का आयोजन तथा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में सभा का आयोजन हुआ। सभा में मुनि तत्वरुचि ने कहा कि कन्या भ्रुणों की हत्या घोर अपराध और महापाप है। उन्होंने कहा कि महिला की रक्षा का दायित्व महिलाएं स्वयं अपने हाथ में लेवे। जब महिलाएं अपनी जाति का सम्मान करेगी और अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठाएगी तभी नारी जाति के प्रति होने वले अन्याय और अपराध रूक सकेंगे।उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। उन्हेंने शिक्षकों से कहा कि शिक्षक भावी पीढ़ी का निर्माता है उसे वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए संस्कारी पीढ़ी बनाने के लिए काम करना होगा। प्राचार्य श्रीमती कमला खण्डेलवालाल ने कहा कि कन्या भ्रुणों की हत्या रोकने केलिए महिलाओं को शिक्षित होना आवश्यक है। खण्डेलवाल ने बढ़ते लिंगानुपात पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बालिका नहीं हेगी तो घर नहीं बसेगा। परिवार नहीं बनेगा। महिला मण्डल अध्यक्ष लाड़ मेहता, सहमंत्री श्रीमती ललिता चपलोत ने बताया कि मुनि श्री कोमल कुमार स्वामी, मुनि विकास कुमार ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महिला मण्डल की अध्यक्ष लाड मेहता ने संस्था कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। इससे पहले कन्या मण्डल एवं महिला मण्डल भिक्षु बोधि स्थल से बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत केसरिया गणवेश धारण किए मुनि तत्वरुचि के सान्निध्य में मौन जुलूस निकालते हुए सभा स्थल तक पहुंची।
No comments:
Post a Comment