राजसमन्द। विद्या भारती राजसमन्द की ओर से जिले में संचालित विद्या निकेतन विद्यालयें की जिला स्तरीय घोष सज्जा, घोष वादन प्रतियोगिता तथा गुरू गोविन्द सिंह जयंती के पूर्व दिवस पर कांकरोली तथा राजनगर से प्रारंभ हुए घोष संचलनें का लिबर्टी शो रूम के बाहर संगम हुआ।विद्या भारती राजसमन्द के जिला घोष प्रमुख महेश आमेटा ने बताया कि प्रातः ग्यारह बजे कांकरोली विद्या निकेतन में घोष सज्जा व घोष वादन प्रतियोगिता हुई जिसमें घोष सज्जा में आमेट प्रथम, कुंवारिया द्वितीय व घोष वादन में कांकरोली माध्यमिक प्रथम तथा नाथद्वारा विद्यालय द्वितीय रहे।निर्णायक मंडल में भरत पालीवाल, ललित साहू, नारायणलाल सुदामा थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्या भारती राजसमन्द के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला सह संघ चालक किशन सिंह शक्तावत, मुख्य वक्ता मिटठालाल शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सुनील स्वामी थे। इसके पश्चात दोपहर तीन बजे कांकरोली तथा राजसमन्द से दोनों संचलन प्रारंभ हुए जिन्हें कांकरोली में विद्या भारी चित्तौडगढ प्रांत के सहमंत्री सुंदरलाल कटारिया, महेन्द्र कोठारी, मिट्ठालाल शर्मा, डॉ. रचना तैलंग, किशन सिंह शक्तावत ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। राजसमन्द के संचलन को राजसमन्द जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके तथा विद्या भारती राजसमन्द के व्यवस्थापक सुनील स्वामी ने रवाना किया। कांकरोली संचलन बालकृष्ण स्टेडियम मुख्य चौपाटी, सर्राफा बाजार, नया बाजार, बस स्टेण्ड, जलचक्की होते हुए सिविल लाइंस तथा राजसमंद संचलन विजय चौक, दाणी चबूतरा, सदर बाजार, नायकवाडी, माहेश्वरी मोहल्ला, दर्जी चौक, गणेश चौक, किशोर नगर होता हुआ सिविल लाइंस पहुंचा जहां ठीक 3.30 बजे दोनों संचलनों का संगम हुआ। जिसका जनता ने राष्ट्रभक्ति नारें एवं पुष्पें से स्वागत किया। संचलन का पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने भी अवलोकन किया।
No comments:
Post a Comment