राजसमंद। जिले की भीम थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 20 हजार लीटर वॉश नष्ट करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि अन्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए। पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण को जब्त करते हुए भट्टियों को नष्ट कर दिया। भीम थानाधिकारी दयाराम फडौदा ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक अर्जुनलाल, मुंशीखां, जगदीशचंद्र, गोविन्दसिंह, देवगढ थाने के उपनिरीक्षक रामदेव, दिवेर थानाधिकारी भैयालाल आंजणा तथा कामलीघाट आबकारी अधिकारी तलवर सिंह के नेतृत्व में सदाभोज का वाडिया, बंधिया, बोरवा, भेडों का वाडिया, अमरपुरा तथा गोदातों का वाडिया सहित अन्य इलाकों में अवैध शराब बनाने वालों को खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 हजार लीटर वॉश नष्ट करते हुए अमरपुरा निवासी जगदीश चंद्र (25) पुत्र छोगालाल मेघवाल को गिरफ्तार किया गया जबकि पुलिस की भनक लगते ही भेडों का वाडिया निवासी सुन्दरी व प्रतापसिंह, रोदा निवासी सोहन पुत्र बाबू मेहरात व सुलेमान तथा देवनियां निवासी रामसिंह पुत्र घीसा रावत भाग गए। पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण को जब्त कर भट्टियों को नष्ट कर दिया है।
No comments:
Post a Comment