राजसमन्द। सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से आगामी 26 अप्रेल को परशुराम जयंती के अवसर पर शहर मंगल कलश यात्रा व शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर वृंदवन गार्डन रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में सर्व ब्राह्मण महासभा राजसमन्द के मधुसूदन व्यास ने बताया कि परशुराम जयंती 27 अप्रेल को है लेकिन उस दिन सावाें की अधिकता के चलते परशुराम जयंती महोत्सव 26 अप्रेल को ही मनाया जाएगा। इसके तहत सुबह प्रभु श्री द्वारकाधीश की मंगला झांकीके दर्शन करने के उपरांत मंदिर के बाहर से ही मंगल कलश यात्रा एवं शोभयात्रा निकाली जाएगी। शोभयात्रा मंदिर से रवाना होकर द्वारकेश सब्जी मंडी, नया बाजार, कांकरोली बस स्टेण्ड व चौपाटी होकर विट्ठलविलास बाग पहुंचेगी, जहां धर्मसभा अयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि इस आयोजन का मंतव्य ब्राह्मण समाज को संगठित करना है। समाज के त्रिलोकी मोहन पुरोहित ने कहा कि आज हिंसा का दौर इसलिए बढ रहा है कि हम परंपराआें व मूल्यो को भूलते जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगाें के साथ ही बच्चों को मूल्यों व परंपराआें से अवगत कराना भी मुख्य उद्देश्य है। उन्होने बताया कि मंगल कलश यात्रा में 501 कलशधारी महिलाएं, भजन मंडली, हाथी-घोडे एवं ब्राह्मण समाज के 12 विग्रह शामिल होंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ओम पुरोहित ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ब्राह्मण समाज में व्यवहार एवं सामंजस्य का विकास करना है। उन्होने बताया कि इसकी अगली कडी में खेलकूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा।
जगदीश पालीवाल ने बताया कि शोभायात्रा में युवक-युवतियां आवश्यक रूप से शामिल होकर व्यवस्था मे सहयोग करेंगे व सप्तऋषियाें की झांकियां भी शामिल की जाएगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम को लेक 25 अप्रेल तक रोजाना शाम सात से आठ बजे तक सर्वब्राह्मण समाज के लोग पालीवाल समाज भवन में एकत्र होकर चर्चा करेंगे। वार्ता में प्रदीप पालीवाल, प्रमोद सनाढय, घनश्याम श्रीमाली, भानु पालवाल, गोविन्द सनाढय, गोविंद औदिच्य, सत्यनारायण पूर्बिया एवं चंचल नंदवाना आदि उपस्थित थे। संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ओम पुरोहित ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ब्राह्मण समाज में व्यवहार एवं सामंजस्य का विकास करना है। उन्होने बताया कि इसकी अगली कडी में खेलकूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा।
जगदीश पालीवाल ने बताया कि शोभायात्रा में युवक-युवतियां आवश्यक रूप से शामिल होकर व्यवस्था मे सहयोग करेंगे व सप्तऋषियाें की झांकियां भी शामिल की जाएगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम को लेक 25 अप्रेल तक रोजाना शाम सात से आठ बजे तक सर्वब्राह्मण समाज के लोग पालीवाल समाज भवन में एकत्र होकर चर्चा करेंगे। वार्ता में प्रदीप पालीवाल, प्रमोद सनाढय, घनश्याम श्रीमाली, भानु पालवाल, गोविन्द सनाढय, गोविंद औदिच्य, सत्यनारायण पूर्बिया एवं चंचल नंदवाना आदि उपस्थित थे। संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।
No comments:
Post a Comment