राजसमन्द। जयमल पत्ता बलिदान की 441 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित 18 दिवसीय कार्यक्रम बैंगलोर, बम्बई, कोचीन, नई दिल्ली, जयपुर, अजमेर, ब्यावर, भीलवाडा, जालोर, जोधपुर, राणावास, पाली,सोजत, लवेरा,रायपुर, किशनगढ, रैनवाल, चैनपुरा, सुराज, थाणा, केलवा आदि स्थानाें पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम आयोजित करने के बाद शुक्रवार को रामायण परायण के बाद सम्पन्न हो गया। सत्यपाल सिंह चुण्डावत ने बताया कि श्रध्दांजलि कार्यक्रमाें में वीरवर पत्ता एवं जयमल की जीवनी एवं उनके शौर्यपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं आगामी वैशाख अमावस्या को चित्तोडगढ पर बाणमाता मंदिर परिसर में उन सभी शहीद हुए वीराें की स्मृति में भजन संध्या एवं दीपयज्ञ का कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया।
No comments:
Post a Comment