राजसमन्द। पुजारी समाज की उदयपुर में हुई आम सभा में समाज के विकास की रूपरेखा बनाने के साथ ही समाज उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। समाज के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ संरक्षक शंकरलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई सभा में समाज की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। उदयपुर पुजारी समाज नवयुवक मंडल की ओर से आयोजत इस सभा में समाज के लिए मेडिकल रिलीफ फंड बनाने, छात्रावास का निर्माण, समाज का पंजीयन कराने, सादडी निवासी समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष पन्नालाल शर्मा ने विधवा व असहाय महिलाओ को एक-एक हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की। शर्मा ने आगामी अधिवेशन परशुराम महादेव मंदिर मे आयोजत करने की घोषणा करते हुए मृत्युभोज बंद करने, सामूहिक विवाह व सामूहिक यज्ञोपवित आदि कार्यक्रमाें पर निर्णय किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर समाज के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर उदयपुर निवासी रामचन्द्र सेवक की नियुक्ति की गई। धन्यवाद पुजारी नवयुवक मंडल उदयपुर के प्रतिनिधि ने व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment