Friday, April 10, 2009

विभिन्न समस्या को लेकर शिक्षक बीईईओ से मिले

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा राजसमन्द के प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक प्राशि अधिकारी राजसमन्द मोहनलाल पालीवाल से मिलकर शिक्षक की विभिन्न समस्याआें पर वार्ता की। वार्ता में पंचायतराज एवं विभागीय शिक्षक को 40 प्रतिशत ऐरियर बकाया का भुगतान एक साथ किए जाने, जीपीएफ एवं एसआई की पास बुकें पूर्ण संधारित की जाए, मार्च 09 का वेतन भुगतान शीघ्र कराया जाए, सभी शिक्षक को सर्विस बुकाें का अवलोकन करा प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध कराई जाने, समर्पित अवकाश का नकद भुगतान सभी शिक्षक को एक साथ किया जावे, पंचायत शिक्षक को टीए व मेडिकल बिलो का भुगतान वरियतानुसार कराने संबंधी समस्याआें का शीघ्र निराकरण करने की मांग की। इस पर बीईईओ पालीवाल ने उक्त समस्याआें का हल कराने का आश्वासन व विश्वास दिलाया तथा कहा कि सभी शिक्षक को 40 प्रतिशत ऐरियर राशि का भुगतान शीघ्र एक साथ किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला महासमिति सदस्य मांगीलाल रेगर, रणजीत कुमावत, हरिश चरनाल, उपशाखा अध्यक्ष केसूलाल पालीवाल, सभाध्यक्ष महेन्द्र तिवारी, मंत्री वाहिदनूर खान, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सोलंकी, संगठन मंत्री धर्मराज मीणा एवं पवन कुमार रेगर आदि शामिल थे।

No comments: