राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने जनता को मुर्ख बनाकर राज किया है। हर चुनाव में कांगेस ने जनता से गरीबी, बेरोजगारी खत्म करने का वादा किया लेकिन आज तक गरीबी और बेरोजगरी को समाप्त नहीं कर पायी वरन् आतंकवाद और महंगाई जैसे भस्मासुर और पैदा किए। रावत ने कहा कि उनके दिल मे पीडा है कि इतने वर्षों बाद भी गांवो में मुलभूत सुविधाआें का अभाव है। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि रावत ने प्रात: नौ से राजसमन्द-रेलमगरा तहसील के कुंवारिया, खण्डेल, लापस्या, जूणदा, कुरज, गोगाथला, पीपली अहिरान, बेठुम्बी आदि गांवो का सघन दौरा कर जनसम्पर्क किया। इस दौरान प्रत्याशी रावत का गाजे-बाजे से स्वागत कर फूल मालाआें से लाद दिया। कुंवारियां में जनसम्पर्क करते हुए रावत ने कहा कि मैं इस क्षेत्र के लिए पूरी प्राथमिकता के साथ सिंचाई एवं पीने के पानी की व्यवस्था करूंगा। रावत ने जनता से आह्वान किया कि आगामी सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव यज्ञ में यादा से यादा वोट रूपी आहुती भाजपा के पक्ष में करें। इस दौरान राजसमन्द के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, सोहन पीपाडा, रतन खटीक, गणेश पोरवाल, सुखदेव सिंह, मुकेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनसम्पर्क में साथ थे।
भाजपा प्रत्याशी रावत आज ब्यावर में: भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत शुक्रवार को ब्यावर विधानसभा की 11 पंचायताें में दौरा करेंगे जो परिसिमन के पश्चात मसुदा विधानसभा से अलग होकर ब्यावर विधानसभा में सम्मिलित हो गई थी।कुरज : भाजपा इकाई कुरज के तत्वावधान में गुरूवार को राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत के कुरज बस स्टेण्ड पहुंचने पर फूल माला एवं इकलाई ओढाकर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात भाजपा प्रत्याशी रावत ने सदर बाजार, आजाद चौक, अहीर मोहल्ला सहित गांव के विभिन्न मोहल्लाें एवं चौराहाें पर जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, युवा मोर्चा मंडल प्रभारी गोपाल बोहरा, मंडल महामंत्री कैलाश गिरी गोस्वामी, अनुजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लेहरूलाल खटीक, मुरली मनोहर खटीक, कला राजोरा, मधु गिरी गोस्वामी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, जगदीश मण्डोवरा, गिरीराज लावटी, दिनेश सोनी सहित कई कार्यकर्ता प्रत्याशी रावत के साथ थे।
भाजपा प्रत्याशी रावत आज ब्यावर में: भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत शुक्रवार को ब्यावर विधानसभा की 11 पंचायताें में दौरा करेंगे जो परिसिमन के पश्चात मसुदा विधानसभा से अलग होकर ब्यावर विधानसभा में सम्मिलित हो गई थी।कुरज : भाजपा इकाई कुरज के तत्वावधान में गुरूवार को राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत के कुरज बस स्टेण्ड पहुंचने पर फूल माला एवं इकलाई ओढाकर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात भाजपा प्रत्याशी रावत ने सदर बाजार, आजाद चौक, अहीर मोहल्ला सहित गांव के विभिन्न मोहल्लाें एवं चौराहाें पर जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, युवा मोर्चा मंडल प्रभारी गोपाल बोहरा, मंडल महामंत्री कैलाश गिरी गोस्वामी, अनुजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लेहरूलाल खटीक, मुरली मनोहर खटीक, कला राजोरा, मधु गिरी गोस्वामी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, जगदीश मण्डोवरा, गिरीराज लावटी, दिनेश सोनी सहित कई कार्यकर्ता प्रत्याशी रावत के साथ थे।
No comments:
Post a Comment