Monday, April 20, 2009

नरेगा अन्तर्गत मजदूरी का भुगतान शीघ्र करे : शर्मा

राजसमन्द। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त समन्वयक नरेगा रामपाल शर्मा ने कहा कि सभी ब्लॉक कार्डिनेटर एवं कार्यक्रम अधिकारी नरेगा श्रमिकों को 31 मार्च तक का भुगतान 23 अप्रेल तक होना सुनिश्चित कर लें। शर्मा ने कहा कि 23 अप्रेल के बाद किसी भी गांव से 31 मार्च तक के श्रमिक भुगतान के संबंध में शिकायत आने पर संबंधित कार्मिक के विरूध्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होने रेलमगरा व भीम में कुछ ग्राम पंचायताें में ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के कार्मिकाें द्वारा नरेगा मजूदरी के डीडी व चैक स्वीकार नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए बैठक में उपस्थित स्थानीय हेड पोस्टमास्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी दोषियाें के खिलाफ राय सरकार को पत्र लिखा जाएगा। शर्मा ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि गांवो में नरेगा अन्तर्गत चल रहे पक्के कार्यों का विशेष निरीक्षण संबंधित अधिकारी करें जिससे कार्यों की गुणवत्ता का आंकलन हो सके। उन्होने निरीक्षण के बारे में कहा कि तकनीकी अधिकारियों व कार्यक्रम अधिकारियाें के समय पर निरीक्षण प्रतिवेदन नहीं मिल रहे हैं जो उचित नहीं है इसलिए समय पर अधिकारी निरीक्षण प्रतिवेदन को भर कर जिला परिषद पहुंचाए। उन्होने नरेगा कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्राें के संबंध में हुई प्रगति पर अंतोष जताते हुए कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्राें के समय पर नहीं आने पर कार्यक्रम अधिकारियाें के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से फोन पर वार्ता कर पूरे जिले में नरेगा कार्यस्थलो पर मेडिकल किट शीघ्रता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने नरेगा कार्यस्थल पर छाया के लिए जल्द ही टेन्ट की व्यवस्था कर लेने की बात कहीं। रामपाल शर्मा ने जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं वन विभाग की नरेगा के संबंध में प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि वे नरेगा अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना में सम्मिलित कार्यों को अधिकाधिक संख्या में स्वीकृत करा कार्य शुरू करवाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने नरेगा रिकार्ड संधारण पर जोर देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर, पंचायत समिति स्तर, संबंधित कार्यकारी एजेन्सी के स्तर पर तथा जिला परिषद में सभी नरेगा कार्यों का संधारण हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में नरेगा ब्लॉक कार्डिनेटर एवं उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द मगनलाल योगी, गौरव बजाज नाथद्वारा, शैलेन्द्र देवडा भीम, हिम्मत सिंह बारहठ कुंभलगढ, अधिशाषी अधिकारी नरेगा मोहम्मद हुसेन बोहरा, पंचायत समितियाें के विकास अधिकारी, समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं नरेगा कार्मिक उपस्थित थे।

No comments: