राजसमन्द। हजरत अब्दुल कादिर जिलानी (गौस पाक) की विलादत (जन्म) के अवसर पर गुरूवार रात्रि को नौचोकी रोड राजनगर पर जश्ने गौसे आजम व इमाम अहमद रजा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बरेली से तशरीफ लाए मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां साहब (अजहरी मियां) के तशरीफ लाते ही मजलीस में रौनक आ गई और हर कोई उनके चेहरे की एक झलक पाने को बेकरार था। इससे पूर्व वहां उपस्थित महिला, पुरूष, बच्चे व बूढे उनके इंतजार में घंटाें जमें रहे। मजलीस में मुफ्ती मोहम्मद अफजाद रजा खां साहब ने झण्डा रहेगा ऊंचा अख्तर रजा तुम्हारा व चेहरा लगे सुहाना मेरे अजहरी मियां का, हर सुन्नी है दीवाना मेरे अजहरी मियां का पेश कर वहां उपस्थित हजाराें लोगों को उनके दीदार करा दिए। इस अवसर पर मुफ्ती शोएब रजा खां साहब ने भी हजरत गौस पाक के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हुसैनी चौक मस्जिद के खतीब हाफिज इशहाक साहब, पठानवाडी से मोलाना फरीद नूरी साहब सहित बाहर से आए हुए ओलामा उपस्थित थे। इससे पूर्व हजरत मुपती मोहम्मद अख्तर रजा साहब के काफिले के सनवाड चौराहा पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जोर शोर से उनका स्वागत किया तथा जुलूस के रूप में शहर के कबूतर खाना, सदर बाजार, सिलावटवाडी, नौचोकी होते हुए काफिला हाजी आजाद मोहम्मद सिलावट के निवास पर पहुंचा। जहां पर बडी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment