Sunday, April 5, 2009

वरिष्ठ नागरिक कम्प्युटर प्रशिक्षण का समापन

राजसमन्द। सामाजिक अधिकारिता सशक्तिकरण मंत्रालय नई दिल्ली के राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान (एनएसआईडी) द्वारा अनुग्रह दिल्ली के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकाें के लिए चलाए जा रहे 20 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को कम्प्युनेट गणपति प्लाजा पर हुआ। संस्था समन्वयक याकूब मोहम्मद ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी एवं गांधी सेवा सदन के संचालक मोहनलाल पुरोहित ने की तथा सभी प्रशिक्षणार्थियाें को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पुरोहित ने प्रशिक्षणार्थियाें को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के तकनीकी प्रशिक्षण हम वृध्दजनाें के लिए अत्यन्त लाभदायी रहेंगे तथा संस्थान से अनुरोध है कि इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर चलते रहे। अनुग्रह नई दिल्ली की आभा चौधरी के अनुसार संस्थान, एनआईएसडी के सहयोग से वरिष्ठ नगरिकों के लिए कई कार्यक्रम दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, गुजरात एवं राजस्थान में चला रही है। संस्था मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकाें के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम, डे-केयर, डिमेन्सिया केयर पर प्रशिक्षण एवं लोगाें की सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। प्रशिक्षणार्थी पुरूषोतम शर्मा ने कहा कि हमें कम्प्युटर की बेसिक जानकारी के साथ ही इंटरनेट की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जो अत्यन्त लाभकारी है। महिला प्रशिक्षणार्थी श्रीमती पुष्पा कर्णावट ने कहा कि आज के युग में युवा पीढी नई तकनीकी की ओर बढ रही है तो वृध्दजन इससे अनभिज्ञ थे परन्तु अनुग्रह कार्यक्रम के प्रशिक्षण से हमें काफी सीख मिली है तथा हम भी अपने को इन्हीं के बीच स्थापित महसूस करते हैं।
कार्यक्रम के अन्त में सभी सहभागियाें को श्रीमती रीटा पालीवाल ने धन्यावाद दिया। कार्यक्रम में पवन वैष्णव, पारितोष पालीवाल एवं राजेश पालीवाल ने सहयोग प्रदान किया।

No comments: