Tuesday, April 7, 2009

परीक्षा परिणाम शिविरा पंचांग के अनुसार घोषित करने का विरोध

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विद्यालयी परीक्षा परिणाम शिविरा पंचाग के अनुसार घोषित करने पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विरोध किया।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभु गिरि गोस्वामी ने कहा है कि जब परीक्षाएं ही 22 अप्रेल को समाप्त हो रही है तथा इसी बीच में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा रद्द परीक्षाएं भी 12, 23 से 25 अप्रेल को आयोजित होनी है जिनमें शिक्षक ही वीक्षण आदि कार्य सम्पन्न करेंगे ऐसे में केवल एक ही दिन में छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार कर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के पास अनुमोदन के लिए भेजना असंभव है। ताबडतोड परीक्षा परिणामों को तैयार करने में कई अशुध्दियां की आशंका बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम पत्रक, अभिलेख आदि में परीक्षा से सम्बन्धित अंकों का अंकन साथ ही साथ एवं तीव्र गति से करना फिर विद्यालयों में वेसे ही शिक्षकों का टोटा है तो यह कोढ में खुजली होगा।
शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल, जिला मंत्री रामचंद्र पानेरी, प्रदेश उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, प्रदेश मंत्री निरंजन पालीवाल आदि ने प्रदेश के प्रमुख शिक्षा सचिव तथा शिक्षा निदेशक को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि शिक्षकों के पास उस समय चुनाव से सम्बन्धित कार्यो की भरमार रहेगी तथा विद्यालयों में छात्रों की संख्या भी कई गुना अधिक है अत: परीक्षा परिणामों की तिथियों में संशोधन आवश्यक है। संघ के घनश्याम माली, अशोक पालीवाल, राजेन्द्र शर्मा, मोती लाल पालीवाल, नाथु सिंह पंवार, हेम सिंह, कालूसिंह, शंकरलाल जाट आदि ने भी शिक्षा मंत्री को पत्र प्रेषित कर परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि बढ़ाकर 15 मई किए जाने की मांग की है।

No comments: