राजसमन्द। जिले के गिलूण्ड क्षेत्र से गत दिनों मार्बल से लदा एक टर्बो ट्रक लूटने के मामले में अदालत ने चार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि दो को छह अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदो दिए।
थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि टर्बो ट्रक लूटने के आरोप में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे कालियावास गुडगांव हरियाणा निवासी शाकीर पुत्र असलूप मेव, बस्सीमेव गुडगांव निवासी मुश्ताक उर्फ मुदीन पुत्र खुशी खां मेव, भानपुर अलवर निवासी अयुब उर्फ काले खां पुत्र हडमत मेव, फखरू उर्फ गरीबा पुत्र नवाबदीन मेव, मगरू उर्फ असरू पुत्र नवाबदीन मेव एवं शकूर पुत्र सादी मेव को अदालत में पेश किया जहां से शाकीर व मुस्ताक को छह अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए जबकि शेष चारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि गत 25 मार्च को गिलूण्ड के समीप उक्त आरोपियों ने राजसमन्द से मध्यप्रदेश जा रहे टर्बो ट्रक में लदा ढाई लाख रुपए का मार्बल एवं टर्बो में सवार तीन जनों से नकदी व मोबाइल लूट लिए। आरोपियों को माण्डल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था जहां से प्रोडक्शन वारंट के तहत रेलमगरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि टर्बो ट्रक लूटने के आरोप में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे कालियावास गुडगांव हरियाणा निवासी शाकीर पुत्र असलूप मेव, बस्सीमेव गुडगांव निवासी मुश्ताक उर्फ मुदीन पुत्र खुशी खां मेव, भानपुर अलवर निवासी अयुब उर्फ काले खां पुत्र हडमत मेव, फखरू उर्फ गरीबा पुत्र नवाबदीन मेव, मगरू उर्फ असरू पुत्र नवाबदीन मेव एवं शकूर पुत्र सादी मेव को अदालत में पेश किया जहां से शाकीर व मुस्ताक को छह अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए जबकि शेष चारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि गत 25 मार्च को गिलूण्ड के समीप उक्त आरोपियों ने राजसमन्द से मध्यप्रदेश जा रहे टर्बो ट्रक में लदा ढाई लाख रुपए का मार्बल एवं टर्बो में सवार तीन जनों से नकदी व मोबाइल लूट लिए। आरोपियों को माण्डल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था जहां से प्रोडक्शन वारंट के तहत रेलमगरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment