Thursday, April 9, 2009

आठ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला

राजसमन्द। दहेज की मांग को लेकर घर से निकालने के मामले में खमनोर थाने में दो महिलाओं ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार झालो की मदार निवासी श्रीमती प्रेमी देवी ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी सात-आठ वर्ष पूर्व गांव के सोहन सिंह के साथ हुई। गत दिनों से सोहन सिंह, लहरी देवी, प्रताप सिंह एवं पन्ना सिंह आए दिन उसे प्रताड़ित कर रहे है और शादी के वक्त दिए आभूषण और कपड़े छीनकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसी प्रकार सुखेर उदयपुर में ब्याही तथा हाल केसूली गांव निवासी सुशीला देवी ने पति श्यामलाल पुत्र मोहन लाल सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज की मांग कर घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।

No comments: