Wednesday, April 1, 2009

टर्बो ट्रक लूट के आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के गिलूण्ड कस्बे के समीप एक सप्ताह पूर्व मार्बल से लदे टर्बो ट्रक को लूटने के छह आरोपियों को रेलमगरा पुलिस ने बुधवार को प्रोडक्शन वारंट के तहत बापर्दा गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि गिलूण्ड में वारदात के बाद माण्डल भीलवाड़ा थाना पुलिस ने लूटेरों को गिरफ्तार किया तथा उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था। इस मामले में अदालत से न्यायिक अभिरक्षा में जाने के बाद रेलमगरा थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत बुधवार को कालियावास गुडगांव हरियाणा निवासी शाकीर पुत्र असलूप मेव, बस्सीमेव गुडगांव निवासी मुश्ताक उर्फ मुदीन पुत्र खुशी खां मेव, भानपुर अलवर निवासी अयुब उर्फ काले खां पुत्र हडमत मेव, फखरू उर्फ गरीबा पुत्र नवाबदीन मेव, मगरू उर्फ असरू पुत्र नवाबदीन मेव एवं शकूर पुत्र सादी मेव को बापर्दा गिरफ्तार कर रेलमगरा लाए। सभी छह आरोपियों को गुरुवार दिन में अदालत में पेश किया जाएगा। सिंगारिया ने बताया कि माण्डल पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कार्पिओ गाडी जब्त की थी जिसे अदालत द्वारा छोड़ने पर रेलमगरा थाना पुलिस ने जब्त कर ली है।
उल्लेखनीय है कि गत 25 मार्च को पावागढ़ मंदसौर निवासी मुकेश पुत्र झूलेलाल, मनोहर सिंह एवं राजेन्द्र सिंह टर्बो ट्रक में राजसमन्द से मार्बल का लदान कर मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुए। गिलूण्ड के समीप स्कार्पिओं में सवार आरोपियों ने रिवाल्वर की दिखाते हुए तीनों से ढाई हजार नकद मोबाइल एवं टर्बो ट्रक लूट कर ले गए। टर्बो में करीब ढाई लाख रुपए का मार्बल भरा हुआ था।

No comments: