राजसमन्द। आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजसमन्द में सोमवार को किड्स प्लानेट में नन्हे मुन्हें बच्चाें ने फल दिवस समारोह उत्साह व उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य सुनील त्रिपाठी व डॉ ललित पुरोहित ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवलन कर किया। इस अवसर पर अतिथि डॉ ललित पुरोहित ने बच्चाें को फलों का महत्व बताते हुए कहा कि फलो का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। फलो से मिलने वाले विटामीन से हम तरोताजा रहते है व सारी बीमारियाें से हम दूर रहते हैं। यादा से यादा फलो का सेवन करने से हम स्वस्थ व प्रसन्नचित रहते हैं हष्ट पुष्ट बनते हैं। कार्यक्रम में नर्सरी, केजी व प्रेप के बच्चाें ने फलों पर आधारित विभिन्न वेशभूषा पहन कर प्रस्तुति दी व फलो के प्रति उत्साह दिखाया। फलाें के गुणाें पर बच्चों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रेरणा जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment