राजसमन्द। जिले की केलवाडा थाना पुलिस ने देशी महुवे की शराब परिवहन करते दो व्यक्तियाें को गिरफ्तार कर शराब जब्त की।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि केलवाडा निवासी दिलीप कुमार ढोली के कब्जे से 14 तथा गवार निवासी उदयसिंह के कब्जे से 22 बोतल देशी महुवे की शराब जब्त की। पुलिस ने खेडलिया के पास बाईक पर जा रहे दोनो की तलाशी ली तो अवैध शराब बरामद हुई।
घायल : केलवा थानान्तर्गत पूठियां गांव के बस स्टेण्ड पर टवेरा एवं ट्रक के बीच हुई भिडंत में टवेरा चालक केलवा निवासी यशवंत सरगरा घायल हो गया।
गुमशुदगी: खमनोर थाने में जूनागुडा नेडच निवासी रामसिंह ने गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसकी पुत्रवधु श्रीमती मीना पत्नी भैरूसिंह गुरूवार दोपहर को बगैर किसे कुछ बताए कहीं चली गई।
गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने मफरूर घोषित राजू उर्फ ओमप्रकाश निवासी नीरपुर बुलन्द शहर यूपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि केलवाडा निवासी दिलीप कुमार ढोली के कब्जे से 14 तथा गवार निवासी उदयसिंह के कब्जे से 22 बोतल देशी महुवे की शराब जब्त की। पुलिस ने खेडलिया के पास बाईक पर जा रहे दोनो की तलाशी ली तो अवैध शराब बरामद हुई।
घायल : केलवा थानान्तर्गत पूठियां गांव के बस स्टेण्ड पर टवेरा एवं ट्रक के बीच हुई भिडंत में टवेरा चालक केलवा निवासी यशवंत सरगरा घायल हो गया।
गुमशुदगी: खमनोर थाने में जूनागुडा नेडच निवासी रामसिंह ने गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसकी पुत्रवधु श्रीमती मीना पत्नी भैरूसिंह गुरूवार दोपहर को बगैर किसे कुछ बताए कहीं चली गई।
गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने मफरूर घोषित राजू उर्फ ओमप्रकाश निवासी नीरपुर बुलन्द शहर यूपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
No comments:
Post a Comment