Tuesday, April 7, 2009

झगड़ा राशि नहीं मिलने पर चार के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप

राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा कस्बे में धोखाधड़ी करने तथा जातिगत अपमानित करने के एक मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार गोरेला गुड़ली निवासी खरता पुत्र हामा भील ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्रवधू के साथ बरवालिया निवासी नारू भील ने नाता विवाह किया तब उसने समाज के रिवाज के मुताबिक झगड़े की रकम 25 हजार व आभूषण देने का इकरार किया। काफी समय बीत जाने के बावजूद जब रुपए व आभूषण नहीं दिए तो उसने तकाजा किया जिस पर नारू व उसके परिजनों ने रकमे देनें से मना कर दिया। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर नारू, मोहब्बत सिंह, सोहन लाल मेघवाल व शंभूलाल भील ने उसे अपशब्द कहते हुए अपमानित किया।

No comments: