राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा क्षेत्र के उदावड़ गांव में शनिवार सुबह उलहाना की आशंका के चलते एक व्यक्ति ने एक गाय की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार उदावड़ निवासी हेमाराम पुत्र पेमा गमेती ने थाने में रविवार दिन में रिपोर्ट दी कि गांव के पूरा पुत्र चतरा गमेती ने शनिवार सुबह करीब दस बजे उसकी गाय पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हेमाराम के भाई की गाय शनिवार सुबह ओगलाट गांव निवासी नारू मोगिया के खेत में चर रही थी जिसे नारू मोगिया खेत से हटा कर उदावड़ निवासी गंगाराम के घर आया और उसे खेत पर गाय चरने का उलाहना देने लगा। इसी बीच हेमाराम की गाय पूरा गमेती के घर की तरफ चली गई जिससे पूरा को लगा कि नारू व अन्य लोग उसे उलाहना देंगे जिस पर वह घर के अंदर कुल्हाड़ी लेकर आया और गाय की हत्या कर दी और वहां से भाग गया। घटना के बाद मौके पर जमा लोगों ने पूरा भील के पिता को बुलवाया लेकिन वह नहीं आया। देर रात ग्राम पंचायत के सरपंच को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को दी। रविवार सुबह थानाधिकारी चिमन सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की। गाय का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार उदावड़ निवासी हेमाराम पुत्र पेमा गमेती ने थाने में रविवार दिन में रिपोर्ट दी कि गांव के पूरा पुत्र चतरा गमेती ने शनिवार सुबह करीब दस बजे उसकी गाय पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हेमाराम के भाई की गाय शनिवार सुबह ओगलाट गांव निवासी नारू मोगिया के खेत में चर रही थी जिसे नारू मोगिया खेत से हटा कर उदावड़ निवासी गंगाराम के घर आया और उसे खेत पर गाय चरने का उलाहना देने लगा। इसी बीच हेमाराम की गाय पूरा गमेती के घर की तरफ चली गई जिससे पूरा को लगा कि नारू व अन्य लोग उसे उलाहना देंगे जिस पर वह घर के अंदर कुल्हाड़ी लेकर आया और गाय की हत्या कर दी और वहां से भाग गया। घटना के बाद मौके पर जमा लोगों ने पूरा भील के पिता को बुलवाया लेकिन वह नहीं आया। देर रात ग्राम पंचायत के सरपंच को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को दी। रविवार सुबह थानाधिकारी चिमन सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की। गाय का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment