राजसमन्द। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे के मेला ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय जय जोगणिया माता तृतीय अश्व मेला का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में सरपंच राजेश्वरी की मौजूदगी में जोगणिया माता की परम्परानुसार शृंगार सामग्री धरा कर पूजन किया गया तदोपरांत अश्व एवं पशुओं का पूजन कर मेले का झण्डा परम्परागत उतारा गया और समापन की घोषणा की गई। यहां पर आयोजित प्रतियोगिता में टीपू नामक अश्व प्रथम रहा। मेले में शुक्रवार को 13 दिन पहले जन्मे अश्व का बछड़ा 18 हजार रुपए में बिका। बछड़ा मालिक डूमखेड़ा निवासी गोवर्ध्दन लाल गुर्जर ने उक्त बछड़े का सौदा भांसोल मावली निवासी बंशीलाल गुर्जर के साथ किया। मेले के समापन के अवसर पर सचिव बालूराम सैनी, संजय टांक, दाउद खां, सुरेश सेन, मणिशंकर शर्मा, महेश सेन आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment