राजसमन्द। अवैध रूप से शराब परिवहन करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 46 पव्वे शराब जब्त की है।
थानाधिकारी भैयालाल के अनुसार दिवेर कस्बे में गश्त के दौरान हैड कांस्टेबल पुखराज ने माल दिवेर निवासी खीम सिंह पुत्र उदय सिंह के कब्जे से 25 पव्वे देशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। इसी प्रकार रतनावतो का गुड़ा गांव से 21 पव्वे शराब परिवहन करते गुमान सिंह पुत्र दुर्ग सिंह रावत को एएसआई डूंगर सिंह ने गिरफ्तार कर शराब के पव्वे जब्त किए। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।
महिला से मारपीट : जिले के खमनोर थाने में सिरोडी की भागल निवासी श्रीमती खेमी पत्नी केशा गमेती ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार को वीरमा पुत्र परथा भील ने उसके साथ मारपीट कर उसकी लजा भंग की।
थानाधिकारी भैयालाल के अनुसार दिवेर कस्बे में गश्त के दौरान हैड कांस्टेबल पुखराज ने माल दिवेर निवासी खीम सिंह पुत्र उदय सिंह के कब्जे से 25 पव्वे देशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। इसी प्रकार रतनावतो का गुड़ा गांव से 21 पव्वे शराब परिवहन करते गुमान सिंह पुत्र दुर्ग सिंह रावत को एएसआई डूंगर सिंह ने गिरफ्तार कर शराब के पव्वे जब्त किए। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।
महिला से मारपीट : जिले के खमनोर थाने में सिरोडी की भागल निवासी श्रीमती खेमी पत्नी केशा गमेती ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार को वीरमा पुत्र परथा भील ने उसके साथ मारपीट कर उसकी लजा भंग की।
No comments:
Post a Comment