Tuesday, April 14, 2009

सैयदना बुरहानुद्दीन का जन्म दिवस उत्साह के साथ मनाया

दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरू सैयदना बुरहानुद्दीन का जन्म दिवस मंगलवार को उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया।स्थानीय बोहरा समुदाय की ओर से मजलिस का आयोजन किया गया। बाद में शहर में जुलूस निकाला और घर-घर रोशनी कर खुशी का इजहार किया गया। सैयदना के जन्म दिन की खुशी को लेकर बोहरा समाज के लोगों ने शाम को शेख आमिन नोमान की सदारत में कांकरोली नगर में जुलूस निकाला गया। जो सैफी हॉल संतोषी नगर से प्रारम्भ होकर चांदपोेल, मालनिया चौक, सब्जी मण्डी, मुख्य चौपाटी, बस स्टैण्ड, जलचक्की होते हुए पुन: सैफी हॉल पहòुचा। जुलूस में सम्मिलित ग्यारह अश्वों पर मदरसा बुरहानिया के नौनिहाल शाही लिबास में सज-धज कर बैठे थे। फखरी स्काउट बैण्ड धार्मिक गीत "सलामत रहे सलामत रहे"गीत की धुन बिखेरता चल रहा था। वहीं समाज के युवा एवं बुजुर्ग सैयदना की लम्बी उम्र की कामना के साथ जयघोष करते चल रहे थे।जुलूस का मार्ग में जगह-जगह बोहरा समाज की महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।मार्ग में श्रद्धालुओं की ओर से शरबत व ठण्डा पेय पिला कर जुलूस का इस्तकबाल किया। समाज के शब्बीर बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर घरों पर आकर्षक विद्युत रोशनी की गई तथा मोहम्मद हुसैन, अनवर, मोहसीन, अजीज, मुश्ताक, सिराज हुसैन आदि की उपस्थिति में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने सैयदना की लम्बी उम्र की कामना की। समाज के लोगों ने स्थानीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए।

No comments: