Wednesday, April 1, 2009

बिजली विभाग एवं ठेकेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ क्षेत्र के दौलपुरा गांव में मंगलवार शाम को करंट लगने से एक श्रमिक की मृत्यु होने के मामले में पुलिस ने बिजली विभाग एवं ठेकेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
द्वितीय थानाधिकारी भोपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को दौलपुरा गांव में बिजली के खम्भे पर काम करते समय करंट लगने से लूधिया जोधपुर निवासी नारायण सिंह की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने बुधवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में प्रथम दृष्टया बिजली विभाग एवं ठेकेदार आजाद सिंह व लिमकाराम चौधरी को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। सिंह ने बताया कि घटना के वक्त बिजली विभाग का कर्मचारी भी मौजूद थे जिन्होंने श्रमिकों को आश्वस्त किया कि बिजली की लाइन में करंट नहीं आ रहा है जिस पर श्रमिक खम्भे पर काम करने के लिए चढे लेकिन काम करते समय नारायण सिंह को करंट लगने से नीचे गिर पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई।

No comments: