Monday, January 12, 2009

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 69 किया ने रक्तदान

राजसमन्द। मेवाड़ तेरापंथ कांफ्रेंस, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राजसन्द एवं भारत विकास परिषद शाखा लावा सरदारगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लावासरदारगढ़ प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 69 ने रक्तदान किया।कांफ्रेंस अध्यक्ष डॉ. बसंती लाल बाबेल ने बताया कि शिविर के निर्धारित समय से पहले ही अनेक रक्तदाता पहुंच गए एवं अपनी बारी का इंतजार करने लगे। महिला-पुरूषों में खासा उत्साह देखा गया। शिविर समन्वयक रेडक्रोस मानद सचिव राजकुमार दक ने बताय कि सूरत प्रवासी सम्पत लाल गांधी के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र मोगरा, डॉ. सुनीता भार्गव, डॉ. मंजू बोहरा, तकनीशियन कमल वीरवाल, राजेश नायर एवं गुलाबचंद ने रक्तदान करवाया। भारत विकास परिषद सचिव घनश्याम सेन, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल बापना के नेतृत्व में कार्यकर्ता दुर्गेश जोशी, देवीलाल मेवाड़ा, राकेश शर्मा, बाबूलाल बाबेल, प्रकाश जोशी, कमलेश सेठ, नितीन शर्मा, अश्विनी बाबेल सहित अनेक कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे रहे। सभी रक्तदाताओं को भामाशाह सम्पतलाल गांधी व डॉ. बसंतीलाल बाबेल ने उपरना ओढाकर एवं प्रशस्तिका प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर में पूर्व उप प्रधान रतन लाल सेठ, भारत विकास परिषद कांकरोली के प्रमोद सोनी, कमलेश कच्छारा, दिनेश मित्तल, सत्यदेव शर्मा, गोवर्द्धनलाल जोशी भी उपस्थित थे। विकलांग ने किया रक्तदान : लावासरदारगढ़ विद्यालय में सेवारत अध्यापक लक्ष्मण खटीक ने दोनों पांव में विकलांगता के बावजूद रक्तदान कर अन्य लोगों की हौंसला अफजाई की। खटीक अब तक छह बार रक्तदान कर चुके है।परिजनों के साथ रक्तदान : लावासरदारगढ़ निवासी ललित शर्मा ने अपने भाई राकेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, भ्राता वधू स्नेहलता, भतीजे संजय शर्मा के साथ शिविर में पहुंच रक्तदान कर अनुकरण्णीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अशोक बाबेल ने पत्नी वीणा बाबेल, सुरेश सेन ने पत्नी शारदा सेन, पंकज हिरण ने पत्नी रेखा हिरण, माता केसर देवी के साथ, कमला देवी बाबेल ने पुत्र अश्विनी कुमार के साथ, विमला ओस्तवाल के साथ, अनिल रैना ने पत्नी ऊषा रैना के साथ, रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

No comments: