राजसमंद।जिले में शनिवार को सर्दी तेज हो गई। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। शीतलहर सुबह से रात तक सांय-सांय करती तन को भेदती सी लगी। अचानक चली ठंडी हवाओं के मद्देनजर लोगों ने गर्म-ऊनी कपडे पहन कर ठंड से बचाव के जतन किए तो जहां तक हो सका लोगों ने धूप सेंकने की कोशिश की।लोग सुबह से ही स्वेटर, जैकेट, मफलर, शॉल आदि से लिपटे दिखे। शाम होते-होते सर्द हवाओं के तेवर और तीखे हो गए। रात होते-होते तो सडकें सूनी हो गर्ई और लोग रजाइयों में दुबक गए। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। गिलूण्ड । कस्बे सहित आस पास के गांवों में विगत दो दिनों से सर्दी के तेवर बढ गए हैं। सर्दी से बचाव को लेकर ग्रामीण दिनभर ऊनी वस्त्रों में लिपटे रहे। वही सुबह शाम प्रमुख चौराहों पर अलाव ताप कर सर्दी से बचाव के प्रयास करते नजर आते हैं। किसान फसलों को शीत हवाओं से बचाने के लिए सिंचाई में व्यस्त हैं।
No comments:
Post a Comment