Saturday, January 3, 2009

प्रायोगिक परीक्षा में भाई के नम्बर बढवाने के लिए दिखाया पुलिसिया रोब, छात्रों में आक्रोश

राजसमन्द। आईटीआई कॉलेज राजसमन्द में शनिवार सुबह पुलिसिया रोब दिखा कर प्रायोगिक परीक्षा में अपने भाई के नम्बर बढ़वाने पहुंचे पुलिसकर्मी की महाविद्यालय कर्मचारी एवं छात्र के साथ मारपीट व अभद्रता करने पर छात्रों ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया।सूचना के अनुसार नाथद्वारा थाने में तैनात सुभाष मीणा शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे आईटीआई महविद्यालय पहुंचा और पुलिसिया रोब दिखाते हुए महाविद्यालय कार्मिक अमरचंद सालवी व अन्य से महाविद्यालय में पढ़ रहे भाई के प्रायोगिक परीक्षा में नम्बर बढ़वाने का दबाव बनाने लगा। इस घटना से महाविद्यालय कार्मिक और छात्र एकदम सकते में आ गए। महाविद्यालय के छात्रों ने इस संदर्भ में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव को सूचना दी जिस पर एनएसयूआई के जिला सह संयोजक कुलदीप सिंह चुण्डावत, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जोशी, कमलेन्द्र कुमावत कार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय पहुंचे। इधर पुलिसकर्मी सुभाष मीणा निरंतर पुलिसिया रोब झाड़ रहा था। छात्रांð द्वारा मीणा का विरोध करने पर सुभाष मीणा ने एक छात्र के थप्पड रख दिया और जान से मारने की धमकी दी। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मी से समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन वह अपने रोब पर अडा रहा। घटनाक्रम की जानकारी देने के बावजूद पुलिस प्रशासन का अधिकारी नहीं पहुंचने से छात्रों में आक्रोश व्याप्त हो गया। छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया। छात्रों और कार्यकर्ताआंð ने जाम लगाने का प्रयास किया इस बीच वृत्त निरीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं राजनगर थानाधिकारी गोवर्धन खटीक मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाईश की। बाद में छात्र कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में इस मसले पर चर्चा की। चर्चा के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। जिसे छात्रों ने पुरजोर समर्थन दिया और दोषी पुलिस कर्मी को निलम्बित करने की मांग करने लगे। प्राचार्य कक्ष छात्रो से भर गया और छात्र पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते रहे।प्राचार्य कक्ष में पुलिस अधिकारी मनीष त्रिपाठी द्वारा घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष को दी गई और छात्रो द्वारा पुलिसकर्मी के निलम्बन की मांग की गई जिस पर मनीष त्रिपाठी ने एनएसयूआई पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सोमवार तक सुभाष मीणा का निलम्बन हो जाएगा। वृत्त निरीक्षक के आश्वासन के बाद आईटीआई के छात्रो ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सहसंयोजक कुलदीप सिंह चुण्डावत, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जोशी, विनोद सेन, जयपालसिंह, हेमन्त सेन, दलपत सिंह राठौड, दिनेश जोशी, बसन्त यादव, नरेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, अमर सिंह, महेन्द्र सिंह, लोकेश, गगन, प्रवीण, राजकुमार ने किया। एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जोशी ने दोषी पुलिसकर्मी सुभाष मीणा के निलम्बन ने होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

No comments: