राजसमन्द। जिले के वनी आत्मा स्थित बालाजी माइंस में गत दिनों लापरवाही से ब्लॉस्ट करने के आरोप में माइंस ठेकेदार के खिलाफ केलवा थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार वनी आत्मा क्षेत्र में गत आठ जनवरी के कागदर निवासी शांतिलाल मीणा और उसका सहयोगी गणेश इडाणा मार्बल माइंस में कार्य पर जा रहे थे। इसी दौरान बालाजी माइंस में बिना पूर्व चेतावनी के ठेकेदार कालू लाल ने ब्लॉस्ट करवा दिया जिससे एक पत्थर उछल कर गणेश के सिर में लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शांतिलाल की रिपोर्ट पर ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से ब्लॉस्ट करने का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। एक गिरफ्तार ः दिवेर थाना पुलिस ने संदिग्ध हालात में घूम रहे किशोरनगर मण्डा निवासी हर्ष उर्फ सोनू पुत्र महेश शर्मा को गिरफ्तार किया।दुर्घटना का मामला ः केलवा थाने में पड़ासली निवासी भरत कुमार बड़ाला ने रिपोर्ट दी कि गत 17 दिसम्बर को वह और उसकी पत्नी व बेटी मोटर साइकिल से राजनगर जा रहे थे। केलवा चौपाटी पर एक क्रेन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह तीनों घायल हो गए।
No comments:
Post a Comment