नाथद्वार। श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में मकर संक्रान्ति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया वहीं श्रीनाथ गौशाला में परम्परानुसार पाड़ों व बिजारों की रोमांचक भिड़न्त हुई। इस अवसर पर श्रीनाथजी की नाथूवास स्थित गौशाला में हेड ग्वाल नारायण गुर्जर के नेतृत्व में पाड़ों व बिजारों की रोमांचक भिड़न्त हुई जिसे देखने के लिये सैंकड़ों लोग एकत्रित हुए। इस दौरान लोगों ने गौमाताओं को दलिया व गुड़ खिलाया। मकर सक्रान्ति के अवसर पर लोगों ने खेल मैदान व रमणीक स्थलों पर पहुंच कर गिल्ली-डण्डे, सितोलिये, मारदड़ी, क्रिकेट व अन्य पारम्परिक खेल खेलकर लुत्फ उठाया वहीं कई मोहल्लों में महिलाओं ने जमकर सितोलिया खेल कर मौज मस्ती की। श्रीनाथ गौशाला के समीप स्थित मैदान पर ब्रजवासी ग्वाल बालों व स्वर्णकार समाज के व्यक्तियों ने गिल्ली डण्डे खेल का आनन्द लिया। इस बीच महिलाओं ने याचकों को दान पुण्य किया तथा गायों को रजगा, घास व दलिया खिलाया। नगर के विभिन्न मोहल्लों में प्रातः से ही भिखारियों का तांता लगना शुरू हो गया जिस पर लोगों ने फटे पुराने कपड़े, खान-पान की सामग्री देकर भिखारियों को संतष्टि प्रदान की। महिलाओं ने अपने-अपने घरों में विशेष रुप से तिलयुक्त सामग्री, खीच, थेपलिये आदि व्यंजन तैयार कर ठाकुरजी को भोग लगा कर भोजन लिया।
No comments:
Post a Comment