राजसमन्द। समीपवर्ती बामनहेड़ा गांव में बैकुण्ठ चौदस उत्थापन कार्यक्रम परम्परानुसार मनाया गया। सुबह आकर्षक परिधानों में सज्जित महिलाओं ने गाजों-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली जो गांव के प्रमुख मार्गो से होकर पुनः देवस्थानक पर पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन किया। इस दौरान 150 जोड़ों ने शिरकत की। बैकुण्ठ उद्यापन के दौरान आसपास के गांवों के महिला-पुरूषों ने भी उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रवीण पालीवाल, रामकिशन जोशी, मांगीलाल जोशी, मोहन लाल, नारायण लाल, परमानंद, लालाराम, भगवती लाल आदि ने सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment