राजसमन्द। राजस्थान खादी था ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केन्द के तत्वावधान में विटठल विलास बाग कांकरोली में आयोजित खादी ग्रामोद्योग मेला यौवन पर है। मेले में लोग जम कर खरीदारी की जा रही है।सहायक निदेशक मूल सिंह रावत ने बताया कि मेले में जैसलमेर, बीकानेर के पटूशॉल, जॉकिट एवं कशीदाकारी एवं बंधेज की लेडिज शॉल की खूब बिक्री हो रही है। मेले में आकर्षक कशीदे वाली राजस्थानी जूते, चप्पल व मोचडियों की स्टॉल लगी है। उन्हेंने बताया कि मेले में लोगों द्वारा आयुर्वेदिक औषधियां, चूर्ण, चटनी, साबून, प्लास्टिक के उत्पाद भी पसंद किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि मेला 20 जनवरी तक चलेगा।
No comments:
Post a Comment