राजसमंद। समीपवर्ती तेजपुरा नाथामंगरी गांव में अनुसूचित जाति के लोगों पर कथित रूप से अत्याचार करने के मामले में बाबा रामदेव मेवाड़ सालवी समाज का एक प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार ने जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक से भेंट कर नाथामंगरी क्षेत्र के दलितों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की।सालवी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष बंशीलाल गोयल, राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान संयोजक सोहनलाल भाटी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि नाथा मंगरी में विगत समय से तेली समाज के लोग सालवी समाज के लोगों को हैण्डपम्प पर पानी नहीं भरने देते, आए दिन जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते है। उन्होंने बताया कि गांव में स्थित चारभुजा मंदिर में दर्शन करने जाने पर तेली समाज के लोग रोकते है। दर्शन करने पर धमकियां देते है। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि सालवी समाज के लोगों की जमीन पर तेली समाज के लोगों ने कब्जा कर आवागमन के रास्ते भी बंद कर दिए।
No comments:
Post a Comment