Tuesday, January 13, 2009

छठे वेतन का परिलाभ नहीं देने पर ग्राम सेवक आक्रोशित

राजसमंद। ग्राम सेवक संघ उप शाखा राजसमन्द की बैठक मंगलवार को कार्यवाहक अध्यक्ष हर नारायण पालीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने छठे वेतन आयोग का लाभ पंचायत समिति राजसमन्द के ग्राम सेवकों को दिए जाने की एक सूत्री मांग का ज्ञापन पिछले माह विकास अधिकारी को दिया लेकिन अब तक इस आशय का कोई आदेश जारी नहीं होने पर आक्रोश जाहिर करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। बाद में ग्राम सेवक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल विकास अधिकारी से मिला और उनसे चर्चा की लेकिन उन्होंने चार ग्राम सेवकों के पूर्व की वसूली बकाया होने से छठे वेतन का लाभ नहीं दिए जाने की बात कही। ग्राम सेवक संघ ने विकास अधिकार के तानाशाही रवैये की निंदा की। उप शाखा के पदाधिकारियों ने कहा कि 31 जनवरी तक ग्राम सेवकों के छठे वेतन आयोग का लाभ नहीं दिलाया गया तो अदालत की शरण ली जाएगी। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, भैरू लाल जैन, हरि प्रकाश गर्ग, दिनेश पुरी, अम्बालाल भोई, मांगीदास वैष्णव, ललित वासु, मोहन लाल कुमावत, राजेश जोशी, विजय सिंह, सुनील दशोरा, जोगिन्द्र शर्मा, पंकज आचार्य, भगवती लाल पालीवाल, करण सिंह राव, सावरलाल शर्मा, बालूराम सैनी सहित कई ग्राम सेवक मौजूद थे।

No comments: