Friday, January 2, 2009

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण रूकवाने से ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा तहसील क्षेत्र के बनेडिया गांव में सरपंच द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण रूकवाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर से भेंट कर उन्हें निर्माण कार्य पुनः शुरू करवाने के लिए ज्ञापन दिया।बनेडिया गांव का एक प्रतिनिधिमण्डल शुक्रवार सुबह कलक्ट्रेट पहुंचा और जिला कलक्टर औंकार सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम बनेडिया में विगत दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार को ग्राम पंचायत के सरपंच घनश्याम सिंह चौहान ने भवन निर्माण कार्य बंद करवा दिया। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि भवन निर्माण के लिए ग्राम सभा की बैठक के दौरान सरपंच घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में उक्त स्थान के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था।प्रस्ताव पारित होने के बाद रेलमगरा के चिकित्सक एवं अन्य उच्चाधिकारियों ने भी इसी जमीन पर निर्माण की अनुशंषा की थी। अब सरपंच उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेडिया गांव से तीन किमी दूर एकांत जगह में बनवाने के लिए अडा हुआ है। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसी स्थान पर नहीं बना तो ग्रामवासी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। प्रतिनिधिमण्डल में उप सरपंच मगनीराम, वार्ड पंच नंदूदेवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

No comments: