Tuesday, April 7, 2009

11 वें आचार्य निरंजननाथ सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

राजसमन्द। आचार्य निरंजननाथ स्मृति सेवा संस्थान के सहयोग से सुप्रसिध्द साहित्यकार एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष आचार्य निरंजननाथ की स्मृति में साहित्यिक पत्रिका सम्बोधन द्वारा प्रति वर्ष दिया जाने वाला सम्मान इस वर्ष कविता विद्या पर दिया जाएगा। पुरस्कृत रचनाकार को 21 हजार रुपए नकद, शाल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा। इस 11 वें अखिल भारतीय पुरस्कार के लिए गत पांच वर्षों में प्रकाशित कविता पुस्तक की तीन प्रतियां 15 अगस्त 09 तक लेखक, प्रकाशक या कोई भी शुभचिंतक कमर मेवाडी, संयोजक, आचार्य सम्मान, सम्बोधन, कांकरोली, राजस्थान के पते पर भेज सकते हैं। पुरस्कार का निर्णय 2009 में ही कर दिया जाएगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा।

No comments: