Thursday, April 9, 2009

धोखाधड़ी से 49 हजार रुपए हड़पे

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ क्षेत्र में उधार पेटे माल ले जाकर रुपए नहीं देने वाली एक फर्म के तीन लोगों के खिलाफ पूर्व गृह राय मंत्री के बेटे ने देवगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पूर्व गृह रायमंत्री लक्ष्मण सिंह रावत के पुत्र अनुराग सिंह ने आणंद गुजरात स्थित ओम टैक्नो सेरेमिक प्रालि के प्रदीप दास, बीके दास एवं संदीप मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दी कि उक्त लोगों ने उसकी खदान से 49 हजार रुपए माल खरीदा ओर रुपए शीघ्र चुकाने का वादा किया। हाल ही में रुपए का तकाजा करने पर उक्त लोगों ने रुपए देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। पूर्व गृहराय मंत्री के बेटे अनुराग सिंह ने विगत डेढ़ माह में पांच फर्मो के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।

No comments: