Thursday, April 9, 2009

देलवाड़ा में सूने मकान से मोटर साइकिल और आभूषण चोरी

राजसमन्द। जिले के देलवाडा कस्बे में बडौदा प्रवासी एक व्यक्ति के सूने मकान के ताले तोड़ चोर मोटर साइकिल सहित हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए।
सूचना के अनुसार देलवाड़ा निवासी तथा हाल बड़ौदा में रह रहे सोहन लाल पुत्र राम लाल खटीक ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दी कि पिछले दिनों चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ कर अंदर से मोटर साइकिल, चांदी के सवा किलो आभूषण, सोने की आधा तोले की नथ, वीसीडी एवं अन्य सामान चुरा ले गए। बुधवार दिन में परिचित ने जब मकान का दरवाजा खुला देखा तो उसने आसपास मालूम की तब वारदात के बारे में जानकारी हुई और सोहन लाल को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: