राजसमन्द। जिले के रेलमगरा थाने में चार लोगों के खिलाफ नाता विवाह करवाने के नाम पर पचास हजार व आभूषण ठगने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार ढीली निवासी भगवान लाल पुत्र मांगीलाल गायरी ने रिपोर्ट दी कि कारोलिया निवासी शंकरी से नाता विवाह किया। नाते के दौरान 50 हजार व आभूषण आदि शंकरी व उसके पीहर पक्ष को दिए। एक-दो माह उसके साथ रहने के बाद शंकरी को उसके पीहर पक्ष के परथा, वाला और मांगीलाल अपने साथ ले गए तथा अन्यत्र नाता विवाह करवा दिया। इसकी जानकारी होने पर जब उसने शंकरी व परथा से रुपए व आभूषण मांगे तो उन्होनें देने से इनकार कर दिया।
पुलिस के अनुसार ढीली निवासी भगवान लाल पुत्र मांगीलाल गायरी ने रिपोर्ट दी कि कारोलिया निवासी शंकरी से नाता विवाह किया। नाते के दौरान 50 हजार व आभूषण आदि शंकरी व उसके पीहर पक्ष को दिए। एक-दो माह उसके साथ रहने के बाद शंकरी को उसके पीहर पक्ष के परथा, वाला और मांगीलाल अपने साथ ले गए तथा अन्यत्र नाता विवाह करवा दिया। इसकी जानकारी होने पर जब उसने शंकरी व परथा से रुपए व आभूषण मांगे तो उन्होनें देने से इनकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment