राजसमन्द। जिले के भीम व रेलमगरा थानों में तीन महिलाओं ने दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज करवाए।
पुलिस के अनुसार नयागांव सारोठ निवासी श्रीमती मंजू पुत्री मांगू सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी सेंदरिया निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह से हुई। शादी के बाद से पति व ससुराल के लोगाें ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। गत दिनों उसे घर से निकाल दिया। इसी प्रकार रेलमगरा थाने में हाल छापरी गांव निवासी हंजा भील ने पति खटूकड़ा निवासी शंकर लाल भील, रामा भील व भंवरी भील के खिलाफ तथा पछमता निवासी सीता माली ने खांखला गंगापुर निवासी पति भैरू लाल माली, भगवान लाल, लाली, देऊ व मिटठू के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नयागांव सारोठ निवासी श्रीमती मंजू पुत्री मांगू सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी सेंदरिया निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह से हुई। शादी के बाद से पति व ससुराल के लोगाें ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। गत दिनों उसे घर से निकाल दिया। इसी प्रकार रेलमगरा थाने में हाल छापरी गांव निवासी हंजा भील ने पति खटूकड़ा निवासी शंकर लाल भील, रामा भील व भंवरी भील के खिलाफ तथा पछमता निवासी सीता माली ने खांखला गंगापुर निवासी पति भैरू लाल माली, भगवान लाल, लाली, देऊ व मिटठू के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
No comments:
Post a Comment