राजसमन्द। जिले में मंगलवार को विभिन्न आयोजनो के साथ डॉ भीमराव अम्बेडकर की 118 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति राजसमन्द के तत्वावधान में नवल साहेब मंदिर प्रांगण सिंगोलिया मार्केट परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसायी परसराम सालवी ने की जबकि मुख्य अतिथि डालचन्द बागडी थे। कार्यवाह समन्वयक सोहन लाल भाटी ने बताया कि समारोह में कार्यकर्ताआें ने बाबा साहब की छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में परसराम सालवी ने कहा कि बाबा साहब ने जिस जातिवादी एवं विसमता मूलक समाज के माहौल में शिक्षा प्राप्त कर उच्च स्थान पर पहुंचे। आज के युवा वर्ग को उनके व्यक्तित्व से शिक्षा लेने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि डालचन्द बागडी ने बाबा साहब के मूल संदेश शिक्षित कराें, संगठित करो एवं संघर्ष करो पर प्रकाश डाला, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रमा जावडिया ने बाबा साहब के विचाराें एवं मिशन को प्रासंगिक बताते हुए दलिताें पर हो रहे अत्याचाराें को रोकने के लिए उनके संदेशाें को अपनाने की बात कही। समारोह में निर्मल सिंघारिया, बंशीलाल गोयल, भदेईराम जाटव समारोह में परसराम पोरवाड, हरिसिंह जाटव, जगदीश सिंगोलिया, सोहनलाल बडगुर्जर, अनिल जीनगर, रामलाल मीणा, जगदीश बोलीवाल, कमलेश पहाडिया, एडवोकेट हरिशंकर सालवी ने भी डॉ अम्बेडकर के जीवन प्रसंगों पर विचार व्यक्त किए। समारोह में अतिथियाें द्वारा पांच उत्कृष्ट कार्यकर्ताआें का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बागरी समाज संस्थान के जिलाध्यक्ष भोपाराम बडगुर्जर, रोशन रेगर, प्रहलाद कामड, नारायण लाल पंडियार, गोपीलाल सालवी, रामलाल बागडी, मदनलाल रेगर, किशनलाल सालवी, मीना वर्मा, भंवरलाल, रोशनलाल जावा, भंवरलाल बागरी, दिनेश छापरवाल सहित दलित समाज के सैकडाें कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन संतोष दूरिया ने किया।
जोगी कालबेलिया समाज कल्याण समिति
समीपवर्ती पीपरडा ग्राम में अखिल राजस्थान जोगी कालबेलिया समाज कल्याण समिति ने मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कार्यालय पीपरडा पर बाबा साहेब की जयंती समारोहपूर्वक मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ कालबेलिया बस्ती पीपरडा से समस्त कार्यकर्ताआें ने रैली निकाल कर किया। समारोह की अध्यक्षता उदानाथ सोलंकी, मुख्य अतिथि राजस्थान जोगी कालबेलिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष शंकरनाथ नगाणी थे। समारोह में संगठन मंत्री रतननाथ परमार, भैरूनाथ, देराण, उदानाथ दैराण, छतरानाथ देराण, रामनाथ नगाणी, रामनाथ बामणिया, हेणानाथ नगाणी, नारूनाथ देराण, लख्मा नाथ परमार सहित अनेक महिला पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित थे।
खटीक समाज कलालवाटी
खटीक समाज कलालवाटी राजसमन्द की ओर से मंगलवार को अरविन्द स्टेडियम के पास स्थित सामुदायिक भवन पर डॉ अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मोहनलाल बैरवा, प्यारचंद पहाडिया, बंशीलाल खींची, दिनेश पहाडिया,सम्पतलाल पहाडिया, दुर्गाशंकर खटीक, विनोद खींची, अनिल पहाडिया, सागर खटीक, अशोक खींची उपस्थित थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय
जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में मंगलवार को डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। प्रारंभ में प्राचार्य जी कृष्णा राव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पा माला पहनाकर एंव दीप प्रावलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अम्बेडकर को सच्चे अर्थों में हम उनके द्वारा किये गये कार्यों से स्वयं को जोडकर हम भी गांव में निवास करने वाले गरीब, कमजोर एवं अशिक्षित छात्र-छात्राआें को शिक्षा से जोडकर देश के विकास में भागीदार बनावें। इस अवसर छात्र राजेश, कुलवंत, कौशल सोनी, केतन पालीवाल, मनमोहन पालीवाल, महेन्द्र मेघवाल, भरत सिंह, रनलाल एवं पूजा सुथार ने भी विचार व्यक्त किए। छात्रा दीक्षा ने संगीत अध्यापक डीके फडके के निर्देशन में सामाजिक सुधार पर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बाबूलाल मीणा, रामजीलाल दाधीच एवं डीके व्यास ने भी विचार व्यक्त किए। आभार वरिष्ठ अध्यापक केदार बाबू शर्मा ने किया।
जोगी कालबेलिया समाज कल्याण समिति
समीपवर्ती पीपरडा ग्राम में अखिल राजस्थान जोगी कालबेलिया समाज कल्याण समिति ने मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कार्यालय पीपरडा पर बाबा साहेब की जयंती समारोहपूर्वक मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ कालबेलिया बस्ती पीपरडा से समस्त कार्यकर्ताआें ने रैली निकाल कर किया। समारोह की अध्यक्षता उदानाथ सोलंकी, मुख्य अतिथि राजस्थान जोगी कालबेलिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष शंकरनाथ नगाणी थे। समारोह में संगठन मंत्री रतननाथ परमार, भैरूनाथ, देराण, उदानाथ दैराण, छतरानाथ देराण, रामनाथ नगाणी, रामनाथ बामणिया, हेणानाथ नगाणी, नारूनाथ देराण, लख्मा नाथ परमार सहित अनेक महिला पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित थे।
खटीक समाज कलालवाटी
खटीक समाज कलालवाटी राजसमन्द की ओर से मंगलवार को अरविन्द स्टेडियम के पास स्थित सामुदायिक भवन पर डॉ अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मोहनलाल बैरवा, प्यारचंद पहाडिया, बंशीलाल खींची, दिनेश पहाडिया,सम्पतलाल पहाडिया, दुर्गाशंकर खटीक, विनोद खींची, अनिल पहाडिया, सागर खटीक, अशोक खींची उपस्थित थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय
जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में मंगलवार को डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। प्रारंभ में प्राचार्य जी कृष्णा राव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पा माला पहनाकर एंव दीप प्रावलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अम्बेडकर को सच्चे अर्थों में हम उनके द्वारा किये गये कार्यों से स्वयं को जोडकर हम भी गांव में निवास करने वाले गरीब, कमजोर एवं अशिक्षित छात्र-छात्राआें को शिक्षा से जोडकर देश के विकास में भागीदार बनावें। इस अवसर छात्र राजेश, कुलवंत, कौशल सोनी, केतन पालीवाल, मनमोहन पालीवाल, महेन्द्र मेघवाल, भरत सिंह, रनलाल एवं पूजा सुथार ने भी विचार व्यक्त किए। छात्रा दीक्षा ने संगीत अध्यापक डीके फडके के निर्देशन में सामाजिक सुधार पर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बाबूलाल मीणा, रामजीलाल दाधीच एवं डीके व्यास ने भी विचार व्यक्त किए। आभार वरिष्ठ अध्यापक केदार बाबू शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment