राजसमन्द। राय निर्वाचन आयोग द्वारा उदयपुर संभाग के लिए नियुक्त राय प्रशिक्षण आब्जर्वर सीएस बेनीवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा आम चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियाें एवं प्रथम मतदान अधिकारियाें के चल रहे प्रथम प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि प्रशिक्षण से दक्षता हासिल कर चुनाव जैसे महायज्ञ को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में अपना दायित्व निभाएं। बेनीवाल ने पीठासीन अधिकारियाें एवं प्रथम मतदान अधिकारियाें से कहा कि वे मतदान बूथ के नम्बराें के साथ उन्हें आवंटित होने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के नम्बर का मिलान अवश्य कर ले। जिससे बाद में किसी प्रकार की समस्या नहीं रहे। उन्होने दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी भी नली। प्रारंभ में जिला निर्वाचन अधिकार ओंकार सिंह ने सभी पीठासीन अधिकारियाें एवं प्रथम मतदान अधिकारियाें से कहा कि लोकसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में प्राप्त निर्देशाें के अनुसार फोटोयुक्त पहचान पत्र को ही मताधिकार का मुख्य आधार माना है। सिंह ने कहा कि मतदान के लिए जब जिला मुख्यालय से तैयार इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन दी जाती है तो वे उसे ऑन कर देख ले कि मशीन की बेट्री ठीक है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखे कि वे इसे चैक कर पुन: स्वीच ऑफ कर दे जिससे कि बेट्री डिस्चार्ज नहीं हो। उन्होने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे तथा मतदान के पश्चात लौटने पर पर्याप्त कउन्टराें की व्यवस्था की जाएगी जिससे सामग्री जमा कराने में किसी प्रकार क परेशानी नहीं हो। उन्होने बताया कि स्थापित होने वाले काउन्टराें के अंतिम काउन्टर पर डयूटी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने सभी पीठासीन अधिकारियाें एवं प्रथम मतदान अधिकारियाें को पूर्ण आत्मविश्वास एवं दक्ष प्रशिक्षण प्राप्त कर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की अभिव्यक्ति दी। प्रशिक्षण संदर्भ प्रशिक्षक त्रिलोकीमोहन पुरोहित एवं प्रशिक्षक प्रहलाद शर्मा ने मुकेश त्रिवेदी के साथ चुनाव से संबंधित स्लाईडों से जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment