Wednesday, April 8, 2009

ट्रैक्टर की टक्कर से ठेला चालक घायल

राजसमन्द। जिले के भीम क्षेत्र के बरार गांव के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से एक ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार बरार निवासी सीता देवी ने रिपोर्ट दी कि बुधवार दिन में एक बजे उसका पति आशु सिंह फूतियाखेड़ा से सब्जी का ठेला लेकर बरार आ रहा था। बरार गांव के समीप पीछे आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसके पति को टक्कर मार दी जिससे उसका पांव टूट गया। गंभीर रूप से घायल आशु सिंह को भीम चिकित्सालय में भर्ती किया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर मौके पर छोड़ फरार हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

नहीं हुई मृतका की शिनाख्त
राजसमन्द। जिले के केलवा ग्राम पंचायत के देवतलाई स्थित खेत में अज्ञात महिला की संदिग्ध हालात में शव मिलने के मामले में बुधवार को भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि अज्ञात मृतका की शिनाख्त के लिए बुधवार को केलवा थाना पुलिस ने आसपास के गांवों में ढूंडी पिटवाई तथा कई ग्रामीणों ने मृतका का फोटो भी देखा लेकिन अब तक शिनाख्त नहीं कर पाया। इधर समाचार पत्र में खबर पढ़ने के बाद चारभुजा, आमेट एवं समीपवर्ती गांवों से भी ग्रामीण केलवा थाने आए लेकिन वह भी शिनाख्त नहीं कर सके। इधर पुलिस दल देवतलाई क्षेत्र में पिछले चार-पांच दिनों में संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की भी पूछताछ में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को केलवा थाना पुलिस को खेत में महिला का शव मिलने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए।

No comments: