Friday, April 17, 2009

कांग्रेस व काल में चोली-दामन का साथ : रावत

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ने जनता को काग्रेस से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि राय में कांग्रेस की सरकार बने सिर्फ तीन माह बीते हैं लेकिन अभी से ही अकाल के लक्षण दिखाई देने शुरू हो गए है। गांवाें में सुखे की मार यादा है, पानी के लिए मारा-मारा फिरना पड रहा है। लेकिन सरकार सत्ता के मद में चूर है। उन्होने कहा कि कांग्रेस और काल की जोडी ने अभी से रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
भाजपा मीडिया जिला संयोजक मधु प्रकाश लङ्ढा ने बताया कि प्रत्याशी रावत ने गुरूवार रात्रि को रेलमगरा-राजसमन्द क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा कर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान पीपली अहिरान गांव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को हरा-भरा और खुशहाल बनाना है तो जनता को कांग्रेस का दामन छोड भाजपा को विजयी बनाना होगा। रावत ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि राय में जब भी कांग्रेस की सरकार रही है अकाल ने अपने पांव पसारे हैं। पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने कहा कि आचार संहिता के बहाने जनता को परेशान किया जा रहा है। अधिकारी आचार संहिता का बहाना बनाकर सामान्य कार्य में भी रोडे अटका रहे हैं। खटीक ने कहा कि सरकार और प्रशासन को तुरन्त प्रभाव से गांवाें में पीने के पानी और मवेशियाें के लिए चारे की व्यवस्था करनी चाहिए। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, मंडल उपाध्यक्ष जवाहर जाट, पर्यावरण प्रकोष्ठ के ओम पारीक, जिला मंत्री गोपालकृष्ण सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ थे।

No comments: